राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इतने पदों पर होगी भर्ती, अधिसूचना जारी
अजमेर। लाखों अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 की अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर से शुरू होंगे। आवेदन 10 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। कार्मिक विभाग से भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित प्रत्युत्तर मिलने के बाद आयोग ने आवेदन तिथियां जारी की हैं। सचिव रामनिवास ने बताया कि राज्य सेवा में 346 और अधीनस्थ सेवा में 387 पद (कुल 733) शामिल किए गए हैं। आयोग ने इसका सिलेबस भी जारी किया है। अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन के तहत आवेदन करने होंगे। आरएएस के 28 पद, आरपीएस के 50 पद, लेखा सेवा के 109, उद्योग सेवा के 2, सहकारी सेवा-12, परिवहन सेवा-2, बीमा सेवा-3, वाणिज्यिक कर सेवा के 59 , खाद्य एवं नागरिक रसद सेवा 7, राज्य कृषि सेवा के 16, श्रम कल्याण सेवा-2,समेकित बाल विकास सेवाएं 13, ग्रामीण विकास सेवा के 40, नियोजन सेवा-3, श्रम कल्याण सेवा-2 (कुल 346)