











नई दिल्ली, अयोध्या में 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के मौके पर पटना का महावीर मंदिर विशेष लड्डू बना रहा है। दरअसल भूमि पूजन समारोह के मौके पर पटना के महावीर मंदिर की ओर से नैवेद्यम लड्डू का प्रसाद बांटा जाएगा। इसके लिए सवा लाख लड्डू अयोध्या में तैयार किया जा रहा है।
इस विशेष लड्डू के लिए गाय के दूध का शुद्ध घी बेंगलुरु से मंगाया गया है और राजा ब्रांड का बेसन ऑस्ट्रेलिया से आया है। खास केसर की डिलिवरी कश्मीर के पुलवामा से हुई है, जबकि इलायची, काजू और किशमिश को केरल से मंगाया गया है। इन लड्ड़ूओं को मिठास उत्तरप्रदेश की मिलों में बनने वाली चीनी से मिली है। लड्डू के डिब्बे पटना से भेजे गए हैं। बता दें कि पुलवामा का केसर बेहद कीमती होता है।
महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि अयोध्या में नैवेद्यम रघुपति लड्डू के नाम से वितरित किया जाएगा. अयोध्या में तिरुपति के कुशल कारीगर लड्डू बनाने में जुट गए हैं। जरूरत पड़ने पर और भी मोदक बनाए जाएंगे।

 
 