rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, जिला कलेक्टर के आदेशानुसार जिले में कोविड-19 प्रकोप के मद्देनजर रखते हुए वायरस की रोकथाम एवं इसके बचाव के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों से आमजन को जागरूक करने हेतु राज्य सरकार द्वारा विशेष जागरूकता अभियान के तहत पंचायत समिति खाजूवाला के सभागार में क्षेत्र के सभी सैलून संचालकों एवं सब्जी, फूट व ठेले वालों की कॉविड-19 के सन्दर्भ में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया की अध्यक्षता में रखी गई।
बैठक में विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया ने सैलून संचालकों एवं सब्जी/फुट ठेले को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, समय-समय पर सैनेटाईज करवाने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। इन्होंने नियमों की पालना नहीं करने पर लगने वाले जुर्माना राशि के बारे में जानकारी दी। विकास अधिकारी द्वारा आग्रह किया गया कि दुकानों पर कोरोना से बचाव हेतु कटिंग व दाढ़ी बनाने हेतु आने वाले व्यक्तियों हेतु पोलिकिट का उपयोग किया जावे तथा साथ ही उपयोग में आने वाले औजारों को दूसरे व्यक्ति पर उपयोग में लेने से पूर्व सैनेटाईजर से डिस्ईन्फेक्ट कर उपयोग में लिया जावे ताकि कोरोना के संक्रमण से बचाव किया जा सके तथा साथ ही कटिंग दाढ़ी बनाते समय दस्ताने का उपयोग किया जावे। विकास अधिकारी सब्जी/फूट ठेले वालों से आग्रह किया गया कि खुदरा में सब्जी विक्रय से पूर्व पानी से साफ किया जावे। ताकि संक्रमण कम हो सके। इसी के साथ प्लास्टिक थैली के स्थान पर सिंगल यूज रेगजीन थैली का उपयोग किया जावे। ताकि पर्यावरण व पशुओं को पोलीथीन के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके। दुकानों पर सब्जी खरीद हेतु आने वाले लोगों को अधिक से अधिक अपने घर से कपड़े का थैला लाने हेतु निवेदन किया जावे। ताकि पोलीथीन का उपयोग कम किया जा सके।


सैलून संचालकों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कॉविड-19 के संक्रमण के कारण स्थानीय प्रशासन द्वारा रविवार को पुर्णत: बाजार बंद रखे जाने के निर्देश है। जिसके कारण सैलून संचालकों द्वारा भी रविवार को सैलून बंद रखी जाती है तथा मंगलवार को सैलून संचालकों द्वारा सैलून संबन्धित कार्य नहीं किया जाता है। जिसके कारण सप्ताह में दो दिवस दुकानें बंद रहती है तथा इसके कारण आमदनी भी प्रभावित होती है। रविवार के दिन स्थानीय लोग बाजार व कार्यालय बंद रहने के कारण सैलून करवाने हेतु आते है। लेकिन दुकान बंद होने के कारण कटिंग दाढ़ी का कार्य नहीं हो पाता। अत: मांग की गई कि मंगलवार को अवकाश रखे जाने के कारण सैलून संचालकों को रविवार के दिन सैलून खोले जाने की अनुमति दी जावे। ताकि लोगों को सैलून सम्बन्धी कार्य में दिक्कत ना हो तथा सैलून संचालकों को भी आमदनी हो सके। विकास अधिकारी द्वारा निवेदन किया गया कि पर्यावरण के बचाव हेतु अपने आस-पास व घरों में पौधारोपण का कार्य किया जावे तथा लगाए गए पौधों की सार-सम्भाल करें। ताकि पर्यावरण को हरा-भरा बनाया जा सके। विकास अधिकारी ने कॉविड-19 जागरूकता अभियान की आगामी कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।