rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर: संपर्क पोर्टल पर शिकायत के बाद दो उद्योगों से लिए मिर्च, हल्दी और धनिया के सैंपल

बीकानेर। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम बुधवार को नोखा पहुंची और दो मसाला उद्योग से लाल मिर्च, हल्दी और धनिया के सैंपल भरे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि टीम ने रीको औद्योगिक क्षेत्र और राठी स्कूल के पास संचालित मसाला उद्योग पर लाल मिर्च, हल्दी और धनिया के सैंपल भरे। इन सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। इन दोनों उद्योगों की शिकायत मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर की गई थी, शिकायत का निस्तारण करने के लिए टीम ने दोनों उद्योगों से मसाला के सैंपल भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भिजवाया है। कार्यवाही टीम में एफएसओ भानुप्रताप सिंह, एफएसओ राकेश गोदारा ने भी सहभागिता निभाई। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा दो मसाला उद्योग पर कार्रवाई की खबर मिलते ही मसाला बेचने वाले दुकानदार भी सतर्क हो गए। बाद में एक-दूसरे से फोन कर टीम की जानकारी लेते नजर आए।