बीकानेर: टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी कार, महिला घायल

बीकानेर: टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी कार, महिला घायल
बीकानेर। सतासर-बीकानेर सड़क पर केलां फांटे के पास बुधवार शाम को टायर फटने से एक कार नियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। कार में एक पुरुष, दो महिला सहित दो बच्चे सवार थे। हादसे में कार में सवार महिला घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर हवलदार अरविंद कुमार यादव ने मौके पर पहुंच कर कार में सवार लोगों की सुध ली। इस दौरान कार में सवार महिला को चोट लगने पर छतरगढ़ सरकारी अस्पताल लाकर उपचार करवाया। कार छतरगढ़ के व्यक्ति की बताई जा रही हैं, जो छतरगढ़ से निजी काम के लिए बीकानेर जा रहा था। हादसे में कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।