











खाजूवाला, खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी मिथिलेश कुमार व राजस्व तहसीलदार विनोद कुमार गोदारा ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अमरचन्द बुनकर ने बताया कि मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी मिथिलेश कुमार व राजस्व तहसीलदार विनोद कुमार गोदारा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। यहां अधिकारियों ने चिकित्सालय की व्यवस्थाएं देखी, साफ-सफाई देखी जिससे अधिकारी काफी संतुष्ठ दिखे। वहीं अधिकारियों ने यहां आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इसी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना जाँच करवाने की बात कहीं। ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें भेजकर लोगों की जाँच करवाने की बात कही।

 
 