rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, सीमाजन कल्याण समिति खाजूवाला की तहसील बैठक रखी गई। जिसमे राजस्थान व गुजरात के प्रांत संगठन मंत्री निम्बसिंह, जिला सह मंत्री कुंजीलाल, विक्रम योगी और ईकाई अध्यक्ष बनवारीलाल भादु द्वारा तहसील, शक्तिकेन्द्र, ग्राम ईकाई के सदस्यो के साथ कार्य योजना पर बैठक में भाग लिया।
समिति के पुरूषोतम सारस्वत ने बताया कि तहसील के 32 गांवों की ग्राम समितियां बनाई गई। शेष 10 गांवों में जल्द समिति बनेगी तथा आगामी कार्यक्रमों के लिए प्रस्ताव लिए गए। समिति 1971 के युद्ध के 50 वर्ष पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। बैठक में बीकानेर से रणवीर यादव, बृजलाल चाहर, प्रदीप भांम्भू, राजेंद्र आचार्य, सुरेन्द्र गुलगुलिया, गुरमीत सिह शक्तिकेंद्र खाजूवाला से पंकज देदड, प्रमोद तर्ड, सुरेन्द्र कुकणा, शक्तिकेंद्र 22 केवाईडी से एडवोकेट गणपतराम, सुभाष धारणियां शक्तिकेंद्र सामरदा से सुरेश सैनी उपस्थित रहे।