rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, सादुलपुर (राजगढ़) थानाधिकारी स्व. विष्णुदत बिश्नोई की आत्महत्या की सी.बी.आई. जाँच करवाने की मांग को लेकर श्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर एवं धर्मशाला चैरिटेबल ट्रस्ट खाजूवाला द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा। पत्र में अवगत करवाया है कि विष्णुदत बिश्नोई ने राजकीय निवास पर आत्महत्या कर ली है। राजस्थान के लोगो का मानना है कि विष्णुदत बिश्नोई की छवि हमेशा एवं एक बहादुर सिपाही के रूप में रही। वो कानून देश और आमजन का रखवाला एवं निष्ठावान वीर अफसर थे।


राजगढ़ थाना क्षेत्र राजस्थान का सबसे अशांत थाना क्षेत्र है। जब से स्व. बिश्नोई का पदस्थान राजगढ़ थाना में हुआ, तभी से वहां फैले अपराधो व अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने का प्रयास किया। ऐसे व्यक्ति के आत्महत्या पर हमें विश्वास नहीं है। इसमें मामले में अपराधिक प्रवर्तियो के बड़े लोगो का हाथ लग रहा है। यह बात राजस्थान उच्च न्यायालय के एडवोकेट गोर्धनसिंह द्वारा वाट्सएप चैट पर तथा उनकी फेसबुक पर की गई टिप्पणी से तथा स्व. विष्णुदत बिश्नोई द्वारा लिखे सुसाइड नोट से साफ़-साफ़ जाहिर होता है।


मांग की गई है कि उक्त जाबाज, ईमानदार अफसर की इस आत्महत्या प्रकरण की जांच सी.बी.आई से करवाई जाए, मृतक के परिवार को आर्थिक पैकज व सरकारी नौकरी दी जाये, स्व. विष्णुदत बिश्नोई की पिछले 15 दिन की कोंल डिटेल व रिकार्डिंग की जांच करवाई जाये ताकि गुनाहगारो का जल्द पता चल सके।