राष्ट्रीय सेवा योजना अन्तर्गत सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ

खाजूवाला, जगद‌म्बा पी.जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना अन्तर्गत सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय में दीप प्रज्जवलित कर उद्‌घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका खाजूवाला के अधिशाषी अधिकारी सोहनलाल नायक रहे।
अधिशाषी अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि विधार्थी जीवन में एनएसएस का किस प्रकार महत्वशील और उपयोगीता रही, उसके बारे मे विद्यार्थियो के बीच अपने अनुभव साझा किये और आज की यूवा पीढी को नशे के कुप्रभावो से कैसे बचा जाए। सभी स्वंयसेवको को नशा न करने की शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिधि एडवोकेट अरुणा गुलगुलिया ने स्वंयसेवको को महापुरुषो की जीवनियों के बारे मे विस्तार से बताया।
महाविद्यालम के सचिव प्रबंधक रतनसिहं कचछावा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर समानित किया और विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर N.S.S. इकाई प्रभारी धन्ना राम चौहान, गुरमीत सिंह व सुखजीवन जी, रेखा कंवर, सुरेन्द्र ने स्वंयसेवको को माई भारत एप्प पर रजिस्ट्रेशन करवाया तथा N.S.S की रूपरेखा के बारे में अपने विचार साझा किए। मंच का संचालन मलकीत सिंह द्वारा किया गया।