rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में मंगलवार शांय को तेज धूल भरी आँधी आई। जिसके कारण दोपहर 5 बजे ही अन्धेरा छा गया।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद खाजूवाला क्षेत्र में मंगलवार शांय को तेज धूलभरी आँधी आई। जिसके कारण पूरे क्षेत्र में धूल ही धूल हो गई। यह आँधी गंगानगर की ओर से आई। आँधी के बाद मौसम में मिट्टी हो गई साथ ही ठण्डी व तेज हवाएं भी चलने लगी जो कि देर शांय तक जारी रही। इस आँधी से किसानों को नुकसान हो सकता है। क्योंकि किसान इन दिनों खेतों में अपनी फसल काटने में व्यस्त है तथा किसान की पैदावार फसल भी खेतों में पड़ी है। तेज आँधी के कारण फसल उड़कर अन्यत्र जाने का खतरा बना हुआ है।