











खाजूवाला, खाजूवाला की ग्राम पंचायत 22 केवाईडी के गांव 3 केजेडी में शुक्रवार को शहीद भगत सिंह युवा मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता गोपाल गिरी व दर्शन सिंह ने की।
गोपाल गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 केजेडी गांव में शहीद भगत सिंह युवा मंडल की बैठक में ग्रामीणों की सर्वसहमति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए विकास मण्डा, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, सचिव विनोद चारण, कोषाध्यक्ष विकास घारू, महामंत्री मुकेश गिला, लेखाकार प्रीतपाल उप्पल, उपसचिव बाबूलाल पंवार, सलाहकार राजेन्द्र श्योराण, मंत्री मनजीत गिल को नियुक्त किया गया। इस मौके पर शहीद भगत सिंह युवा मंडल की ओर से गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में सुखदर्शन सिंह, राजेन्द्र फौजी, सुलखन सिंह, इंद्रजीत, गोपाल, पूनम विश्नोई, मुखविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

 
 