बालिका वर्ग में 8 अंकों से बाण्डा की टीम रही विजयी
खाजूवाला, शहीद ए आजम भगतसिंह कबड्डी प्रतियोगिता-2021 का शुभारम्भ गुरुवार को बीएसएफ मैदान में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल 114वीं बटालियन डिप्टी कमाण्डेंड प्रशांत चौहान ने रीबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। प्रथम मैच में कमराणियां तथा बाण्डा की टीम ने भाग लिया और बाण्डा की टीम ने प्रथम कबड्डी मैच 8 अंकों से जीत हासिल की।
बीएसएफ मैदान रावला रोड़ पर गुरुवार सायं कबड्डी प्रतियोगिता के अवसर पर शानदार माहौल देखने को मिला। चहुंओर खिलाड़ी ही खिलाड़ी नजर आये जिन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। आयोजन कर्त्ता शहीद भगतसिंह कबड्डी क्लब खाजूवाला द्वारा आगुन्तकों का स्वागत किया गया वहीं गुरुवार को प्रथम मैच की विजेता टीम तथा उप विजेता टीम का हौंसल अफजाई की गई। गुरुवार सायं शुरू हुई कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम मैच बाण्डा तथा कमराणियां की टीम के बीच काफी रौचक रहा। बाण्डा की टीम ने 36 अंक हासिल किये जबकि कमराणियां की टीम ने 28 अंक हासिल किये। बाण्डा की टीम में खिलाड़ी ममता चालिया ने 3 अंक, ममतासिंह ने 5, मनप्रीत कौर ने 1 पूनम वर्मा ने 7, सुशीला ने 2, अन्नू ने 4 तथा कुलदीप कौर ने 6 अंक हासिल किये वहीं कमराणियां की टीम में संगीता ने 5 अंक, संजना ने 4, पूजा 3, रंजना ने 1, चन्द्रकला ने 6, सीता ने 7 तथा मनीषा ने 2 अंक हासिल किये। इस प्रकार से बाण्डा की टीम ने कबड्डी प्रतियोगिता का पहला मैच 8 अंकों से जीत लिया। आगुन्तकों ने दोनों टीमों की हौंसला अफजाई करते हुए नगद उपहार दिये।
आयोजनकर्त्ता शहीद भगतसिंह कबड्डी क्लब खाजूवाला की ओर से आगुन्तकों का शॉल ओढ़ा कर मान-सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सीमा सरुक्षा बल 114वीं वाहिनी के डिप्टी कमाण्डेंड प्रशांत चौहान, खाजूवाला खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग, सरपंच एसोसियेशन पंचायत समिति खाजूवाला अध्यक्ष खलील खां पडि़हार, धीरेन्द्र मिश्रा, गुरुद्वारा प्रधान बलदेव सिंह बराड़, समाजसेवी सुभाष बजाज, इकबाल भाटी, हनीफ़ नागौरी, मंगल सिंह मनकू, जगसीर सिंह रामगढिय़ा आदि ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस दौरान सिमरनजीत सिंह भोला, पुष्पेंद्र सिंह, एडवोकेट आशु शर्मा, जाकिर गंगाजली, मूलाराम कूकणा, मानसिंह ताखर, बलदेवसिंह चण्डी, शंकरलाल पारीक, बलराज गेरा, पुरूषोत्तम सारस्वत, इन्द्राज सांई, जगसीरसिंह, काशीराम सारस्वत, ओमप्रकाश धत्तरवाल, लालू बिस्सू, रविन्द्र बिश्नोई भोला सिंह, इकबाल खान दंतौर व अब्दुल सत्तार बुहड आदि उपस्थित रहे।