सावन के अंतिम सोमवार को शिव भक्तों ने किया अभिषेक

खाजूवाला, सावन माह के अंतिम व चौथे सोमवार को शिव मंदिर में शिव भक्तों ने अभिषेक किया और भोलेनाथ के भक्तों ने अभिषेक कर मंगलकामनाएं मांगी।
पंडित सन्तोष व्यास ने बताया कि सावन माह में पूरे महीने भगवान शिव की आराधना चलती है। ऐसे में सोमवार को विशेष अभिषेक भी किया जाता है। ऐसे में लगातार चौथे सोमवार को खाजूवाला के शिव मंदिर में शिव भक्तों ने पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया व कोरोना महामारी को खत्म करने व विश्व में शांति के लिए भगवान शंकर से प्रार्थना की। इस मौके पर हनुमान मंदिर स्थित शिवालय में मनीराम गोदारा, करणाराम जाखड़, पृथ्वीराज व दुर्गा मंदिर स्थित शिवालय में पंडित संतोष व्यास, पंडित शिव उपाध्याय, शिव मोहन, दिवाकर, अशोक लखोटिया, बबलू बजाज, सतीस मक्कड़ आदि ने पूजा अर्चना की।