rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

अनुपस्थित रहे 25 चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी
बीकानेर। डेंगू मलेरिया नियंत्रण में लापरवाही पर स्वास्थ्य विभाग में जीरो टॉलरेंस नीति लागू की गई है। इसी क्रम में बुधवार को समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे 25 चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस जारी किए हैं। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरडी 820 में चिकित्सक सहित 6 स्टाफ के अनुपस्थित मिलने पर उन्हें भी जवाब तलब किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि संयुक्त निदेशक जॉन डॉ देवेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक डेंगू मलेरिया नियंत्रण समीक्षा को लेकर आयोजित हुई थी, लेकिन ब्लॉक सीएमओ नोखा, श्रीडूंगरगढ़, पीएमओ जिला अस्पताल नोखा, उप जिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ व पूगल तथा 20 सीएचसी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहे जो गंभीर लापरवाही है। राज्य सरकार व जिला कलक्टर के निर्देशानुसार डेंगू मलेरिया रोकथाम अभियान में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। इन सभी अनुपस्थित चिकित्सकों को सख्त कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। दो दिवस में संतोष जनक प्रत्युत्तर ना देने पर इन पर एकतरफा विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।