











श्रीलंका के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन के बाद BCCI ने सिलेक्शन कमेटी में किया बदलाव, इस विकेटकीपर को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की क्रिकेट सलाहकार समिति ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व भारतीय विकेटकीपर अजय रात्रा को अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चयन पैनल में शामिल कर लिया है। रात्रा को सलिल अंकोला की टीम का चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। नियम के अनुसार सभी पांच चयनकर्ता अलग-अलग क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। रात्रा इस समिति में उत्तर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 
 