











खाजूवाला, ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का समापन खाजूवाला के खेल स्टेडियम में संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य सरोज बिश्नोई ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय इस खेलकूद प्रतियोगिता में टेनिस बॉल क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल आदि के मैच हुए। वही समापन अवसर पर अधिकारीगण व मंडी के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 2 केडब्लूएम में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का समापन हुआ। समापन समारोह में सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप भाटी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामस्वरूप पंवार, पूर्व सरपंच राजेन्द्र बेनीवाल, शंकरलाल पारीक, पन्नाराम वर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। शारीरिक शिक्षक सुभाष जाखड़ ने बताया कि जो टीम ग्राम पंचायत में विजेता रही वह टीम ब्लॉक स्तर पर खेलेगी। विजेता टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता रविकांत शर्मा ने कहा कि खेल में अनुशासन बहुत जरूरी है विजेता टीम ब्लॉक में अनुशासन व धैर्य के साथ खेलकर अच्छा प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करें। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलेगा। सभी ग्रामीणों ने अच्छे प्रदर्शन की कामना मां सरस्वती के आगे दीप जलाकर कर की। प्रधानाचार्य बदरीराम ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी व भाग लेने वाले प्रतिभागियों को कहा की निरंतर प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलती हैं। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना, स्वागत गीत, देश भक्ति गीतो की प्रस्तुति दी गई।

 
 