











खदान में अचानक भरभराकर गिरे पत्थर, मलबे में दबने से 2 मजदूरों की मौत
R.खबर ब्यूरो। सीकर जिले के नीमकाथाना पाटन इलाके में मंगलवार शाम खदान में बड़ा हादसा हो गया। रायपुर मोड़ स्थित कृष्णा माइंस में काम कर रहे 6 श्रमिकों पर अचानक ऊपरी हिस्से से भारी-भरकम पत्थर और मलबा गिर पड़ा। इस दर्दनाक घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
कैसे हुआ हादसा:-
मंगलवार शाम करीब 5 बजे खदान में चार पोकलेन मशीनें और एक डंपर के साथ मजदूर काम कर रहे थे। अचानक ऊपर से भारी पत्थरों और मिट्टी का बड़ा हिस्सा गिर गया और देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई। मलबे में पोकलेन ऑपरेटर सुरेंद्र हरिजन (35) निवासी बिजनौर, यूपी, लक्ष्मण सिंह राजपूत (45) निवासी बारीवाला, गणेश्वर और नीतीश यादव (28) निवासी बिहार दब गए। दो पोकलेन मशीनें और एक डंपर भी मलबे में दब गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन चला देर रात तक:-
सूचना पर पाटन थानाधिकारी विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। सबसे पहले लक्ष्मण सिंह और नीतीश यादव को बाहर निकाला गया। लक्ष्मण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीतीश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सुरेंद्र हरिजन का शव देर रात करीब 12 बजे मलबे से बाहर निकाला गया। शवों को पाटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
ग्रामीणों ने खदान प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया:-
ग्रामीणों और मजदूरों ने आरोप लगाया कि सोमवार रात भी पहाड़ का एक हिस्सा दरका था, लेकिन खदान प्रबंधन ने सुरक्षा इंतजाम नहीं बढ़ाए। खदान में न सुरक्षा दीवार बनाई गई थी और न ही मलबा हटाने की उचित व्यवस्था। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सुरक्षा उपाय किए जाते तो मजदूरों की जान बच सकती थी।
मृतकों के गांवों में मातम:-
हादसे के बाद मृतकों के गांवों में शोक की लहर है। लक्ष्मण सिंह लंबे समय से खदानों में काम कर रहे थे। सुरेंद्र हरिजन यूपी से रोजी-रोटी के लिए राजस्थान आया था। वहीं, घायल नीतीश यादव बिहार का रहने वाला है और मजदूरी से परिवार का भरण-पोषण करता है।

 
 