महारानी कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या, हॉस्टल में फंदे से लटकी मिली
जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में आज एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया। छात्रा की पहचान महारानी कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर सारिका बुनकर के रूप में हुई है। सारिका राजस्थान विश्वविद्यालय में स्थित माही हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकी मिली। छात्रा ने सुसाइड से पहले परिवार को फोन भी किया था। गांधी नगर थानाधिकारी आशुतोष ने बताया- सुसाइड की घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे। परिवार को घटना की जानकारी दी है। युवती का मोबाइल लॉक है। परिवार के आने के बाद अन्य चीजों पर काम किया जाएगा। हॉस्टल में सारिका के साथ रहने और पढ़ने वाली छात्राओं से भी पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी ने बताया- युवती माही हॉस्टल की पहली मंजिल पर रहती थी। शाम करीब 4 बजे सारिका के कमरे का गेट नहीं खोलने पर दूसरी छात्राओं ने वॉर्डन को जानकारी दी। इस पर वॉर्डन ममता जैन गार्ड को लेकर कमरे में पहुंची और गेट तोड़कर अंदर गए तो सारिका फंदे से लटकी मिली। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कमरे की जांच की जा रही है।