rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र की केवाईडी नहर से निकलने वाली केजेडी नहर की 43 आरडी से टेल तक नहर का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसका जाएजा लेने के लिए जल संसाधन खंड अधीक्षण अभियंता रामसिंह व अधिशासी अभियंता संजीव कुमार ने मौके पर पहुंचे।
अधीक्षण अभियन्ता रामसिंह ने बताया कि 22 करोड़ का बजट स्वीकृत होने के बाद 43 आरडी से शुरू हुआ निर्माण कार्य 50 आरडी तक नहर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। वहीं इस समय 52 आरडी पर नहर का निर्माण कार्य चल रहा है। नहरों के किनारे पेड़ों को हटाने को लेकर भी अन्तिम छोर के किसान कई बार मांग कर चुके हैं इस सम्बन्ध में मौके पर ही वन विभाग के कर्मचारी भी से बात हुई व नहर किनारे हटाए जा रहे पेड़ों को मौके पर एक बार रुकवाया गया। सिंचाई विभाग व वन विभाग की आपसी सहमति के बाद 8 फीट के दायरे मे पेड़ों को हटाने का कार्य शुरू करवाया। इस मौके पर सिंचाई विभाग के कनिष्ठ, सहायक अभियंता, ठेकेदार मोहनलाल भी मौके पर मौजूद रहे।