rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, श्री मेढ क्षेत्रीय स्वर्णकार समिति खाजूवाला ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग करते हुए कहा कि मण्डी में लगभग तीन दर्जन आभूषण विक्रताओं की दुकानें हैं। सोने-चांदी का व्यवसाय करने वाले हम व्यापारी पिछले लगभग डेढ माह से लोकडाउन की पालना कर रहे हैं। अब सरकार ने बाजार खोलने की जो गाईड लाईन जारी की है, उसके अनुसार हमें भी अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति प्रदान की जावे जिससे हम भी अपने परिवार का पेट पाल सके। महावीर प्रसाद सोनी अध्यक्ष तथा मोहित सोनी के नेतृत्व में ज्ञान देने में उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में कोरोना जैसी भयंकर बीमारी नियंत्रण मे हैं। हम अपने प्रतिष्ठान राज्य सरकार की गाईडलाईन के अनुसार मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करेंगे।