











R खबर, रीट लेवल 1 में मार्कशीट के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। चूरू निवासी रामप्रसाद की तरफ से वकील बुटाटी ने हाईकोर्ट में याचिका पेश कर बताया कि याचिककर्ता ने रीट 2021 में हुई लेवल 1 की परीक्षा में भाग लिया था। पेपर के बाद अभ्यर्थी को दी जाने वाली ओ.एम.आर शीट की कार्बन कॉपी प्राप्त की गयी। बोर्ड द्वारा जारी उतरपुस्तिका के अनुसार याचिककर्ता के 140 उत्तर सही हैं, जबकि बोर्ड द्वारा जारी परिणाम में यचिककर्ता को केवल 3 अंक मिले है। संदेह है कि उसकी उत्तर तालिका के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसे बेहद गंभीर मानते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने मार्कशीट की मूल व कार्बन कॉपी की फोरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं।
हाईकोर्ट में बुधवार को बोर्ड की तरफ से रामप्रसाद की मूल उत्तर तालिका पेश की गई थी। इस उत्तर तालिका को लेकर बोर्ड की तरफ से कहा गया कि रामप्रसाद ने उत्तर तालिका में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए अ,ब,स,द के रूप में दिए गए चारों गोलों को भर दिया था। इस कारण उसके नंबर नहीं आए। वहीं वकील बुटाटी का तर्क था कि उत्तर तालिका की कार्बन कॉपी में सभी गोले भरे हुए नहीं हैं। इससे स्पष्ट है कि बोर्ड में इस उत्तर तालिका के साथ छेड़छाड़ की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायाधीश अरुण भंसाली ने मूल व कार्बन कॉपी की उत्तर तालिका की फोरेंसिक जांच करवाने का आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई अब दो मार्च को होगी।

 
 