rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

किरोड़ी लाल ने कहा- तुंरत निरस्त करें ट्रांसफर लिस्ट, फिर शिक्षा विभाग ने लिया यू-टर्न

जयपुर। राजस्थान सरकार ने एक बार फिर यू-टर्न लेते हुए अपने आदेश को निरस्त कर दिया है। शिक्षा विभाग ने तबादलों के दौर के बीच 5 व्याख्याता, 40 प्रधानाचार्य व 8 तृतीय श्रेणी के शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की थी। प्रिसिंपल ट्रांसफर लिस्ट में 40 में से करीब 34 प्रधानाचार्य दौसा जिले से थे। जिसे लेकर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने सवाल खड़े किए। साथ विपक्ष ने भी सरकार को जमकर निशाने पर लिया।

शिक्षा विभाग ने तीनों आदेशों को निरस्त करते हुए जारी आदेश में लिखा कि ‘दिनांक 15.10.2024 (राजकाज रेफरेन्स नं. 11132508, 11132509, 11132511) द्वारा जारी किये गये 03 स्थानान्तरण आदेशों को तत्काल प्रभाव से प्रत्याहारित किया जाता है। उक्त आदेशों की पालना में किसी भी शिक्षक / कार्मिक को नवीन पदस्थापन स्थान हेतु कार्यमुक्त नहीं किया जावें।’
आदेश में आगे लिखा कि ‘यहां यह स्पष्ट किया जाता है कि यदि किसी शिक्षक / कार्मिक को नवीन पदस्थापन स्थान हेतु कार्यमुक्त किया जा चुका है तो इस आदेश की पालना में संबंधित नियंत्रण अधिकारी द्वारा ऐसे स्थानान्तरित शिक्षकों/कार्मिकों को अपने पूर्व पदस्थापन स्थान पर यथावत कार्यग्रहण करवाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।’