अध्यापिका के साथ दुव्र्यवहार व लज्जा भंग करने पर भड़के शिक्षक, पुलिस ने किया मामला दर्ज, देखे विडियो

खाजूवाला, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय 4 एसएसएम में अध्यापिका के साथ किए गए दुव्र्यवहार के सम्बन्ध में प्रशासनिक कार्यावाही करने की मांग की है। संघ के नेतृत्व में दर्जनों अध्यापकों व अध्यापिकाओं ने पुलिस थाना पर प्रदर्शन किया तथा राजस्व तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।

तहसील अध्यक्ष जसविन्द्र सिंह बराड़ ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि 1 फरवरी को राजकीय प्राथमिक विद्यालय 4 एसएसएम में अपराधी प्रवृति के रोशन सिंह ने विद्यालय में कार्यरत अध्यापिका के साथ शराब पीकर अभद्र व्यवहार किया और विद्यालय अभिलेखों को क्षतिग्रस्त किया। जिसपर पुलिस थाना खाजूवाला में लिखित सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। तभी से वह व्यक्ति विद्यालय के आस-पास घुम रहा है तथा देख-लेने की धमकियां दे रहा है। जिस कारण विद्यालय का वातावरण भयग्रस्त है। ज्ञापन में उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है।

देखे विडियो 👆

इस सम्बन्ध में खाजूवाला पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी ने बताया कि रा.प्रा.विद्यालय 4 एसएसएम सियासर चौगान की अध्यापिका ने मामला दर्ज करवाते हुए जानकारी दी है कि 1 फरवरी को दोपहर 12 बजे शाला की कक्षा 4 व 5 में शिक्षण कार्य करवा रही थी। इसी दौरान रोशन सिंह पुत्र जगराज सिंह निवासी 4 एसएसएम विद्यालय में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया और कक्षा में आ गया। वह शराब के नशे में धुत था। मेरे साथ बच्चों के समक्ष धक्का-मुक्की कर लज्जा भंग करने का प्रयास किया तथा कक्षा 4 व 5 का उपस्थिति रजिस्टर व अन्य कागजों को फड़ दिया। वहीं टेबल को लाज मारकर गिरा दिया तथा मुझे देख लेने की धमकी दी। पुलिस ने इस सम्बन्ध में 332, 353, 354 आईपीसी, 3 पीडीपीपी एक्ट में मामाल दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच एएसआई संतराम करेंगे।