rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, दलित युवती से गैंगरेप और हत्या के मामले की जानकारी लेने के लिए दिल्ली से राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के सदस्य मंगलवार को खाजूवाला पहुंचे। यहां पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि की पहली किस्त के रूप में करीब 4.15 लाख रुपए भी मंगलवार को दिए गए।


राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी ने बताया कि खाजूवाला में गैंगरेप और हत्या की घटना के बाद लोग डरे हुए हैं, 1 जुलाई से स्कूल खुल जाएंगे। बेटियों को स्कूल भेजने की चिंता लोगों को सता रही है। पारधी ने कहा कि जिस जगह वहां की पुलिस की मिलीभगत अपराधियों के साथ उजागर हुई है, उसके बाद लोगों को पुलिस से भरोसा उठ चुका है। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होने पर ही लोगों का भय दूर हो सकता है। पुलिस को अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभानी चाहिए इस संबंध में पुलिस महानिदेशक से भी बात की जाएगी। पारधी ने घटना के मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई की गिरफ्तारी शीघ्र करने के लिए निर्देश एसपी को दिए हैं। उन्होंने बताया कि कुल 8 लाख 25 हजार रुपये का मुआवजा पीड़ित परिवार को मिलेगा। इसकी आधी किस्त दे दी गई है। परिवार को 3 महीने का राशन पहुंचाने के निर्देश कलेक्टर को दिए गए हैं। इससे पूर्व सदस्य ने कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और एसपी तेजस्विनी गौतम से घटना को लेकर अब तक हुई कार्रवाई का फीडबैक लिया। उन्होंने बताया कि वह अपनी रिपोर्ट आयोग को सकेंगे।