rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में शुक्रवार सुबह नहर में पेयजल सप्लाई पहुंचा वहीं शुक्रवार शाम को ही बन्द हो गया। इस दौरान पानी अन्तिम छोर पर नहीं पहुंच पाया। वहीं कुछ स्थानों पर बन्धा लगाकर डिग्गियां भरने की शिकायत भी सामने आई है। जिसके चलते अन्तिम छोर के किसानों विरोध जताया।
20 बीडी से वेदप्रकाश खोथ व रामकुमार गोदारा ने बताया कि 20 बीडी के पास कुछ लोगों ने नहर में बन्धा लगाकर पानी रोक लिया गया। जिसके कारण अंतिम छोर के किसान पेयजल पानी के लिए अच्छुते रह गए। अन्तिम छोर के किसानों ने आरोप लगाया कि रविवार को तीन इन्ची पाइप लाइन व मोघे पर साईफन लगाकर 20 बीडी की डिग्गियों को भरा गया। वहीं ढ़ाणियों में बैठे लोगों का कहना है कि वाटरवर्क्स की डिग्गियों के ताला लगाया हुआ है जिसके कारण ढ़ाणियों के लोग पेयजल वहां से नहीं ला सकते हैं। ढ़ाणियों की डिग्गियों को भरने के लिये लोगों को काफी मकसद करनी पड़ी। नहर में बन्धा लगाने से बीडी नहर से जुड़े 24 बीडी व 28 बीडी गाँव में पेयजल पहुंचना मुश्किल हो गया है। गाँव के साथ-साथ 21 बीडी से 28 बीडी तक के ढ़ाणियों में बैठे किसानों के ऊपर पेयजल का संकट मंडरा सकता हैं। वहीं अन्तिम छोर के चकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारी को शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर डिग्गियों को भरवाने के निर्देश दिए।