rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला-छतरगढ़, सिंचाई पानी की मांग को लेकर खाजूवाला में पिछले 25 दिनों से अनिश्चिताकालीन धरना चल रहा है। वहीं छतरगढ़ के 620 आरडी पर किसानों द्वारा धरना दिया जा रहा है। जिसको लेकर खाजूवाला के किसानों ने 620 हैड पर जाकर धरने को समर्थन दिया। यहां किसान मजदूर व्यापारी संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसानों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर नारेबाजी की तथा सिंचाई पानी की मांग रखी।
इंदिरा गांधी नहर परियोजना अधीन प्रथम चरण के किसानों की संयुक्त बैठक किसान मोर्चो के आरडी 620 हैड पर किसानों की सिंचाई पानी मांग को लेकर महापड़ाव चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान मंगलवार को छत्तरगढ़़, खाजूवाला सहित आसपास के गांवों से किसान महापड़ाव में पहुंच कर अपना विरोध दर्ज कराया।

इस मौके पर किसान वक्ताओं ने कहा कि रबी फसलों की सिंचाई के लिए वर्तमान का रेगुलेशन किसानों की सहमति से बनाना होगा। इसके लिए हनुमानगढ़ चीफ इंजीनियर अमरजीत मेहरड़ा को आरडी 620 हेड पर किसानों के साथ बैठकर वार्तालाप करना होगा। तब जाकर ही कोई सहमति बन सकतीं हैं। इधर छत्तरगढ़़ एसडीएम सत्यनारायण सुथार, तहसीलदार कुलदीप सिंह कस्वां, रेगुलेशन विभाग सहायक अभियंता प्रभूलाल, खाजूवाला सीओ अंजुम कायल, थानाधिकारी जय कुमार भादू आदि ने बुधवार को किसानों के साथ वार्ता की। लेकिन किसानों ने दो पानी देने की मांग के साथ वार्ता चीफ इंजीनियर अरमजीत मेहरड़ा के साथ वार्ता करने की बात कही। जिसपर किसान अडिग रहे। वहीं मंगलवार को वार्ता विफल हो गई।

धरने के चौथे दिन किसान नेता भूपराम भांभू ने कहा कि राज्य सरकार सिंचाई पानी को लेकर उनके उच्च अधिकारियों ने मनमानी करते हुए प्रथम चरण के किसानों को एक बारी इंदिरा गांधी नहर अधीन किसानों की खेती को उजाडऩे का काम किया है। किसान अब एकजुट होकर प्रथम चरण के पानी की बूंद-बूंद का हिसाब सरकार व अधिकारियों से लेकर रहेगा। इंदिरा गांधी नहर के लोहगढ़ से आरडी 620 हेड तक के प्रथम चरण के सभी किसान मिलकर आईजीएनपी के प्रथम चरण में वरियता के अनुसार नहरें चलाने के लिए एकजुट हो गए है, जब तक उनको उनके हक का पूरा पानी नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर सिंचाई पानी को लेकर बुधवार को कोई सहमति नहीं बनती है तो आरडी 620 हेड पर कब्जा किया जाएगा।


किसान नेता थान सिंह भाटी ने कहा कि केन्द्र सरकार के जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह से फोन पर किसानों ने वार्ता की है। जिसमें उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा बीबीएमबी की बैठक में पानी की डिमाण्ड की ही नहीं है। अगर डिमाण्ड की जाती है तो पानी राजस्थान को दिया जा सकता है। वहीं चीफ इंजीनियर से वार्ता की तो उन्होंने दूरभाष पर बताया कि पानी नहीं है जिसके कारण एक बारी पानी ही दिया जा सकता है। भाटी ने कहा कि जब केन्द्र के पास पानी है तो राज्य पानी नहीं ले रहा है और यहां किसानों को बर्बाद करने के काम कर रहा है। जिसके चलते किसानों ने चीफ इंजीनियर को आरडी 620 हैड पर पहुंचकर वार्ता करने की बात कही है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर बात नहीं मानी जाती है तो किसान हैड पर कब्जा करने को मजबूर हो जाएंगे।

खाजूवाला के किसानों ने 620 पहुंचकर दिया समर्थन :-
खाजूवाला में पिछले 25 दिनों से धरना चल रहा है। यहां किसान मंगलवार को एकत्रित हुए। वहीं सभी किसानों ने एक राय करके 620 आरडी पर बैठे किसानों को समर्थन देने की बात कही। जिसपर दर्जनों किसान खाजूवाला से नारेबाजी करते हुए 620 के लिए रवाना हुए। वहां पहुंचकर किसानों ने सरकार व विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

ये रहे उपस्थित :-
मंगलवार को धरना स्थल पर सीसीबी चेयरमैंन भागीरथ ज्याणी, किसान नेता भूपराम भाम्भू, किसान नेता थानसिंह भाटी, मदन पूनियां, कुन्दन सिंह राठौड़, रणवीर भाम्भू, शिवदत्त सिग्गड़, रामसिंह राजपुरोहित, प्रकाश गोदारा, मूलाराम कूकणा, अमित ज्याणी सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।

पुलिस बल रहा मौजूद :-
धरने पर छत्तरगढ़़ एसडीएम सत्यनारायण सुथार, तहसीलदार कुलदीप सिंह कस्वां, रेगुलेशन विभाग सहायक अभियंता प्रभूलाल, खाजूवाला पुलिस वृताधिकारी अंजुम कायल, थानाधिकारी जय कुमार भादू के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस के जवान भी उपस्थित रहे।