खाजूवाला, खाजूवाला-रावला सड़क मार्ग जिसका निर्माण कार्य पिछले वर्ष बॉर्डर रोड़ ओर्गेनाईजेशन द्वारा ठेकेदार के माध्यम से करवाया गया। जिसमें लगभग 7 किलोमीटर सड़क का टुकड़ा बनाना शेष रह गया है। इस नई बनी सड़क की जर-जर स्थिति के बारे में राजस्थान पत्रिका ने दो दिन पूर्व समाचार प्रकाशित किया था। जिसकी खबर का असर हुआ है।
खाजूवाला-रावला सड़क मार्ग जो की पूर्व में लगभग पूरी तरह जर-जर हो चुकी थी। जिसका बीआरओ द्वारा सड़क में डामरीकरण निर्माण का कार्य शुरू किया। जिसके तहत 45 किलोमीटर की सड़क बनाई गई। लेकिन खाजूवाला-रावला सड़क मार्ग पर यह कार्य अधूरा रह गया और जो कार्य हुआ वो इतनी घटिया क्वालीटी का हुआ कि सड़क जगह-जगह से फिर से क्षतिग्रस्त हो गई। बीआरओ द्वारा खाजूवाला से घड़साना सड़क मार्ग 57 किलोमीटर का है जिसमें से पिछले वर्ष 45 किलोमीटर सड़क का निर्माण 28 अक्टूबर को शुरू हुआ जो कि दिसम्बर 2021 में पूर्ण हो गया। बीआरओ के अनुसार 52 किलोमीटर सड़क घड़साना से खाजूवाला तक है। जिसमें खाजूवाला-रावला सड़क मार्ग पर 7 किलोमीटर का कार्य शेष बचा है लेकिन यह 10 किलोमीटर का कार्य शेष बताया जा रहा है। वहीं बीआरओ द्वारा पूर्व में दंतौर सड़क का निर्माण भी करवाया गया था। जिसमें से 4 किलोमीटर का कार्य भी शेष बचा हुआ है। वहीं लोगों का कहना है कि जो सड़क बीआरओ द्वारा बनाई गई है। उसमें भी कई स्थानों पर सड़क फिर से टूट चुकी है। इस सड़क पर पेचवर्क का कार्य पुन: शुरू हुआ और जिस-जिस जगह से सड़क टूट गई थी। वहां से उसे सही किया गया है।