rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक व्यक्ति अपने पोते को दवाई दिलाने पहुंचा। लेकिन हॉस्पिटल परिसर में अज्ञात जेब कतरों ने पीड़ित के जेब रखा पर्स निकाल लिया। जिसमें 12000 रुपये नगदी व जरुरी कागजात थे। पीड़ित ने घटना के बारे में खाजूवाला पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पहुंची व हॉस्पिटल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

पीड़ित 10BD रामकुमार विश्नोई ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाजूवाला में अपने पोते को दवाई दिलाने आया था। इसी दौरान हॉस्पिटल में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी जेब से पर्स निकाल लिया गया। पर्स में आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित जरूरी कागजात व 12000 रुपये नकदी थे। जब पीड़ित को घटना के बारे में पता चला था। तब आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस की टीम पहुंची व परिवादी की रिपोर्ट पर हॉस्पिटल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस के द्वारा एक युवक व एक महिला पर संदेह जताया जा रहा है। हालांकि तीन लोगों की जेब कटी पैसे निकले लेकिन पुलिस को रिपोर्ट एक ने ही दी है।