बीकानेर, कोरोना (कोविड-19) के प्रकोप के मद्देनजर कोराना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु जागरूकता अभियान के तहत सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय सभागार में गुरुवार को धर्म-गुरूओं की संगोष्ठी आयोजित की गई।
देवस्थान विभाग व सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस संगोष्ठी में शिवबाड़ी मठ बीकानेर,घुनीनाथ जी मठ बीकानेर,कोलायत मठ, धर्म-गुरूओं के प्रतिनिधियों,ईसाई समाज से फादर डाॅनी एवं रे.ह.क्रिस्टीना डेनियल,अखिल भारतीय विश्नोई समाज के प्रतिनिधि एवं पुजारी समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहें। इनके अलावा मंदिर श्री लक्ष्मीनाथ जी,मंदिर श्री रसिक शिरोमणि जी मंदिर, श्री नागणेची जी,मंदिर श्री नीलकंण्ठ महादेव एवं मंदिर श्री करणी जी के पुजारीगण भी उपस्थित रहें।
सहायक आयुक्त देवस्थान ओपी पालीवाल ने संगोष्ठी में उपस्थित सभी धर्म-गुरूओं व पुजारीगण का स्वागत करते हुए अपने विचार प्रकट किये एवं सभी धर्म-गुरूओं से कोरोना संबंधी केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड-लाईन की पालना करने हेतु अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव एवं जागरूकता ही उपाय है। अतः निश्चित दूरी बनायें एवं आयुर्वेद एवं योग आदि भारतीय पद्धतियों को दिनचर्या में सम्मिलित करते हुए अपना आत्मबल बढ़ाएं ।
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के उपनिदेशक विकास हर्ष ने कहा कि जब भी धार्मिक स्थल खुले तब कोरेाना संबंधी एहतियात बरतें एवं साथ ही पुजारी मंदिर आने वाले श्रद्धालूओं को भी नियमित रूप से कोरोना के बचाव उपायों की जानकारी देते रहें । श्रद्धालुगण मंदिर के पुजारी की बातों को अधिक महत्व देते है एवं उनके द्वारा कही गई बातों को मानते हुए उसका पालन करते हैं।
नीलम प्रताप ने कहा कि कोरोना से घबराने की बजाय कोरोना से संबंधित सुरक्षा उपायों जैसे मास्क पहनना, दो गज की दूरी रखना व रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने हेतु, अपना आत्मबल बढाने हेतु आयुर्वेद, योग आदि अन्य भारतीय पद्धतियों को दिनचर्या में शामिल करें। शिवचंद भोजक, पुजारी परिवार प्रतिनिधि ने मंदिर खुलने पर होने वाली सम्भावित समस्याओं व उनके समाधान पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
इस मौके पर संवित सोमगिरी जी महाराज द्वारा कोरोना से बचाव एवं आत्मबल के उन्नयन हेतु धर्माचार्य मंत्रवेताओं आयुर्वेद योग प्राकृतिक चिकित्सा एवं आयुष पद्धतियों को अपनाने हेतु संदेश भेजा गया । स्वामी विशोकानंद जी महाराज द्वारा भी प्रशासन द्वारा जारी कोरोना संबंधी गाईड-लाईन का पालन करने के उद्देश्य में साथ देने संबंधित संदेश संगोष्ठी में भिजवाया । संगोष्ठी में निरीक्षक देवस्थान विभाग सोनिया रंगा और श्वेता चैधरी ने भी कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना और जागरूकता के संबंध में विचार रखें।