पूगल, पूगल में स्व. हन्नी बन्ना, स्व. महावीर प्रसाद, स्व. काशीराम धतरवाल की याद में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हुआ। समापन समारोह पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ ।आज फाइनल मैच गोडू रफ्तार और हन्नी बन्ना फ्रेंड्स कल्ब के बीच हुआ।
गोडू रफ्तार टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 15ओवर में 94 रन पर ऑल आउट हो गई ।लक्ष्य का पीछा करते हुए हन्नी बन्ना फ्रेंड्स क्लब ने 11.4 ओवर में 2 विकेट खोकर फाइनल मैच 8 विकेट से जीत लिया। भंवर दान चारण के नेतृत्व वाली हन्नी बन्ना फ्रेंड्स क्लब पूगल ने एकतरफा मैच में एकता क्लब गौडू को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी व 51 हजार रु अपने नाम की…मैन ऑफ द मैच सोनू शेखावत व सीरीज एकता क्लब गौडू के गनपत बिश्नोई रहे.फाइनल मुक़ाबले में दर्शकों की भारी संख्या रही.आयोजक कमेटी के नखत दान ने बताया कि 1 अक्टूबर से शुरू हुई इस नॉक आउट प्रतियोगिता में जोधपुर, जैसलमेर, गंगानगर, बीकानेर व शेखावाटी की कुल 32 टीमो ने भाग लिया।
जीनोवा से राजस्थान हैड यूनस खान व पूगल जीनोवा डीलर राजाराम सहु की ओर से सभी जीते हुए खिलाड़ी को समान प्रतीक चिन्ह तथा सभी खिलाड़ी को एक-एक चाँदी का सिक्का देकर होसाला बढ़ाया।