rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

एक साथ तोड़े इतनी दुकानों के ताले, लाखों का माल किया पार, चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

बीकानेर। जिले के लूणकरनसर में देर रात को चोरों ने बोला धावा एक साथ तीन दुकानों के शटर तोडक़र लाखों रुपये का सामान व नगदी पार कर ले गये। चोर के हौसले इतने बुलंद है कि मैन बाजार के अंदर से दुकानों के ताले तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी हुई दुकानों में अरिहंत एजेंसी, सेठिया मोबाइल एक खाद बीज की दुकान शामिल है।जिले में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद हैं चोरी की घटना की जानकारी पीडि़त दुकानदारों को उस वक्त हुई जब सुबह पड़ोस के लोगों ने उन्हें उनकी दुकान का शटर टूटने और दुकान खुली होने की बात बताई ।चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि बडी तसल्ली से ये चोर इन दुकानों के शटर ताले तोडक़र आराम से लाखों रुपए के कीमती सामान पर हाथ साफ कर गए। पीडि़त दुकानदारों के इस संबंध में लूणकरणसर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।