रुला देगी कोटा हादसे की ये तस्वीरें, 2 छात्राओं की मौत, शव के पास बैठकर रोते रहे परिजन, खून से लथपथ बच्चों को गोदी में लेकर पहुंचे हॉस्पिटल

R.खबर ब्यूरो। कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। गैंता और इटावा के बीच एक प्राइवेट स्कूल की वैन और SUV की आमने-सामने टक्कर में दो मासूम छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीण और राहगीर तुरंत पहुंचे और बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया।

सभी घायलों को पहले इटावा उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल चार बच्चों को कोटा रेफर किया गया।

इटावा के पुलिस उपाधीक्षक शिवम जोशी ने बताया कि हादसा सुबह करीब सवा सात बजे हुआ। निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे वैन से स्कूल जा रहे थे, तभी श्योपुर (मध्यप्रदेश) से बूंदी की ओर आ रही SUV से उनकी वैन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पलट गए और बच्चे अंदर फंस गए।

मृत छात्राओं की पहचान और घायलों की स्थिति:-

मृत छात्राओं की पहचान 15 वर्षीय तनु धाकड़ (कक्षा 10वीं) और 8 वर्षीय पारुल आर्य (कक्षा 4वीं) के रूप में हुई है। चार अन्य बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा अस्पताल रेफर किया गया है।

वैन चालक और SUV में सवार एक व्यक्ति भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज इटावा अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद SUV चालक मौके से फरार हो गया।


अस्पताल में कोहराम, परिजनों की भीड़ उमड़ी

दुर्घटना की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी, नगरपालिका अध्यक्ष रजनी सोनी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

इटावा अस्पताल परिसर में मृत छात्राओं के परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।

बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण बच्चों की हालत जानने के लिए अस्पताल पहुंचे, जिससे अस्पताल के बाहर भारी भीड़ लग गई।

पढ़े:- खाजूवाला के इस विभाग में हुआ हंगामा, ग्रामीणों ने जताया रोष