rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर, नापासर थाना क्षेत्र के गुसाईसर गांव स्थित ATM में देर रात को बदमाशों ने तोड़फोड़ कर लूटने की कोशिश की। सूचना के बाद नापासर पुलिस की टीम मौके पहुंची ओर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नापासर थाना क्षेत्र के NH 11 स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM में देर रात को अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ कर ATM को लूटने की कोशिश की। सूचना के बाद नापासर थानाधिकारी जगदीश पांडर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि ATM में लगे CCTV कैमरों को बदमाशों ने पहले तोड़ा उसके बाद ATM में तोड़फोड़ की गई। लेकिन बदमाश ATM से पैसे निकालने में नाकामयाब रहे। पुलिस के द्वारा एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद लेकर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। कैमरा में दो तीन संदिग्ध युवक कैद हुए हैं उनकी पहचान करने में पुलिस लगी हुई है। इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा गुसाईसर शाखा के प्रबंधक ने बताया कि एटीएम में करीब 9 लाख रुपए थे। लेकिन सभी सुरक्षित हैं। बदमाशों के द्वारा तोङफोङ में रिजेक्ट नोट वाली कैरेट ही टूटी जिसमें करीब 10,000 रुपये थे। जो बदमाश ले गए। फिलहाल पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की गई है।