सूने मकान को चोरो ने बनाया निशाना,पढ़े पूरी खबर


rkhabarrkhabar

R.खबर ब्यूरो। कोलायत में सूने मकान में चोरों ने सेंधमारी करते हुए लाखों के सामान लेकर फरार हो गए। कोलायत के निवासी भंवरलाल नाई ने बताया कि वह 21 नवंबर को किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने पूरे परिवार सहित नोखा गये थे। जब वह वापस अपने घर आए तो उन्होंने देखा कि मुख्य गेट के ताले टूटे हुए है। अंदर जाकर देखा तो अंदर के कमरों के भी ताले टूटे हुए मिले। चोरों ने कमरों में लगाए हुए पांच-छह तालों को तोड़ दिया और स्टोर में रखे हुए 75 हजार रुपए, तीन तोला सोने का मंगलसूत्र और अंगूठियां, करीब एक किलो चांदी के कड़ला, पायलें और अन्य सामान चोरी कर ले गए। संदूकों के ताले तोड़ दिए और सारा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। पीडित भंवरलाल ने बताया कि कुछ दिन पहेले उसने अपने दो लड़कों की सगाई की थी। शगुन के रूप में मिला चांदी का नारियल और उस पर मोली से बंधे रुपयों को भी नहीं छोड़ा चोरो ने।पीड़ित ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कर दिया है।