R.खबर ब्यूरो। बॉलीवुड और गुजराती सिनेमा के मशहूर कॉमेडी एक्टर टीकू तलसानिया को शनिवार सुबह क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया है, लेकिन अब उनकी पत्नी दीप्ति ने हार्ट अटैक की खबरों को नकार दिया है। एक्टर की पत्नी द्वारा बताया जा रहा है कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया है।
70 साल के टीकू तलसानिया की पत्नी दीप्ति ने कहा- ‘उन्हें हार्ट अटैक नहीं, बल्कि ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। वह एक फिल्म की स्क्रीनिंग देखने गए थे और रात 8 बजे के आसपास उनकी तबीयत खराब होने लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।’ टीकू का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है।