यह फिल्म अभिनेता पहुंचे बीकानेर, यह रहेगा कार्यक्रम

यह फिल्म अभिनेता पहुंचे बीकानेर, यह रहेगा कार्यक्रम

बीकानेर। फिल्म अभिनेता रणवीर कपूर व विक्की कौशल सोमवार को विशेष विमान से नाल सिविल एयरपोर्ट पहुंचे। दोनों फिल्म अभिनेताओं के बीकानेर आने का कार्यक्रम पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। हालांकि विमान से उतरकर एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय लोगों ने इनके फोटो लिए। रणवीर कपूर और विक्की कौशल ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिनंदन भी स्वीकार किया। सूत्रों के मुताबिक, रणवीर कपूर और विक्की कौशल दो दिन बीकानेर रहेंगे। वे 30 अक्टूबर को विशेष विमान से नाल एयरपोर्ट से मुम्बई वापस जाएंगे।