











खाजूवाला, अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में परियोजना खाजूवाला की तीन मानदेय कर्मियों को बेहतर केन्द्र संचालन व सेवाओं को त्वरित रूप से प्रदान करने पर माता यशोदा पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी नवरंग मेघवाल ने बताया कि आंगनबाड़ी की सेवाओं को आम जन को सुचारू व समयबद्ध रूप से उपलब्ध करवाने के कारण आंगनबाड़ी केन्द्र सम्मेलन की कार्यकर्ता सरोज को 5100 रुपए, आंगनबाड़ी केन्द्र 6 बीडी की सहायिका लक्ष्मी को 2100 रुपए तथा आंगनबाड़ी केन्द्र छतरगढ़ की आशा पूनम कंवर को 2100 रुपए देकर  माता यशोदा पुरस्कार  के तहत प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 
 