











खाजूवाला, विप्र फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित के अनुमोदन तथा विफा युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकेश रामपुरा की स्वीकृति से प्रदेश कार्यकारिणी में बीकानेर से छह सक्रिय कार्यकर्ताओ का मनोयन किया गया है।
समाज के प्रति कर्मठता योग्यता समपर्ण भाव को देखते हुए संगठन की रीति नीति का अनुसरण करते हुए विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के संगठन महामंत्री दिनेश ओझा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बीकानेर से मुकेश सारस्वत को प्रदेश उपाध्यक्ष व बीकानेर जिला प्रभारी युवा प्रकोष्ठ खाजुवाला से गोपाल कृष्ण तिवाड़ी को प्रदेश उपाध्यक्ष तथा आशीष दाधीच, मुकुंद ओझा, विजय किराडू एवं सुभाष सारस्वत दंतौर को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के दायित्व पर मनोयन किया गया है। युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट मुकेश रामपुरा, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष भँवर पुरोहित, प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत, धनसुख तावनियां, शहर जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास, देहात जिलाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, युवा प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा, वीसीसीआई अध्यक्ष सीए सुधीष शर्मा, महामंत्री गोपाल जोशी तथा देहात युवा जिलाध्यक्ष इतिहास गौड़ अरुण कल्ला हेमन्त शर्मा जितेंद्र भादाणी भेरूरत्न ओझा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रसन्नता जताई और समाज और संगठन में मजबूती से कार्य करने की बात कही ।

 
 
