











बीकानेर, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने प्रदेश के आगार प्रबंधकों को इस संबंध में पत्र भेजा है। पत्र में कहा है कि राजस्थान की सीमा में रोडवेज की बसों में महिला यात्रियों को किराया नहीं देना होगा। कल महिला दिवस पर 8 मार्च को रोडवेज की बसों में महिलाओं एवं युवतियों से किराया नहीं लिया जाएगा। यह सुविधा साधारण, द्रुतगामी बसों में ही मिलेगी। यह सुविधा 7 मार्च रात 12 बजे से 8 मार्च रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी।
विकास कार्यों में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका
राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जनचेतना एवं सहभागिता कार्यक्रम इकाई द्वारा शुक्रवार को वार्ड 59 के आचार्य चौक में लक्षित समूह चर्चा कार्यक्रम आयोजन किया गया। आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता डीके मित्तल ने प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज प्रणाली के फायदे, उपयोग एवं रखरखाव के साथ ही इस कार्य में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। इसमें प्रोजेक्ट के तहत गंगाशहर में सीवरेज प्रणाली के विकास के तहत किये जाने वाले आधारभूत विकास कार्यो में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका एवं सहभागिता विषय पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लगभग 27 महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं नें भाग लिया।

 
 