











जयपुर में अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का एक्शन, 120 से ज्यादा ई-रिक्शा जब्त
R.खबर ब्यूरो। राजधानी जयपुर में अवैध रूप से संचालित हो रहे ई-रिक्शाओं पर ट्रैफिक पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। शनिवार सुबह से ही पुलिस लगातार अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है।
रामगढ़ मोड़ चौराहा, पुरानी चुंगी, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़ और हसनपुरा सहित कई क्षेत्रों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 120 से ज्यादा ई-रिक्शा जब्त किए हैं। वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वाले 300 से अधिक चालकों के खिलाफ चालान भी काटा गया है।
ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज अशोक यादव ने बताया कि यह अभियान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाया जा रहा है। उनके अनुसार, कई ई-रिक्शा चालक बिना आवश्यक कागजात, लाइसेंस और गाड़ी की आरसी के ही वाहन चला रहे हैं। कुछ चालक किराए की ई-रिक्शा चलाते हुए भी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।
यादव ने कहा कि ऐसे चालकों को चालान करने के साथ-साथ समझाइश भी दी जा रही है ताकि भविष्य में नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।

 
 