rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

दर्दनाक हादसा: कंटेनर ने मोपेड पर सवार पिता-पुत्र को मारी भीषण टक्कर, पहले पिता फिर मासूम बेटे की मौत

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के सोजत थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा सोजत बिलावास मार्ग स्थित एक मंदिर के समीप एक तेज रफ्तार कंटेनर चालक ने मोपेड पर सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी, जिससे दोनों उछलकर काफी दूरी पर जा गिरे।

बताया जा रहा है कि हादसे में पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तेरह वर्षीय पुत्र के गंभीर चोटे आने से वह घायल हो गया। जिसे सोजत चिकित्सालय में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। जंहा उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

सोजत पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई कानाराम सीरवी ने बताया कि खुटलिया निवासी अशोक प्रजापत (35) व उसका बेटा हिमांशु (13) मोपेड लेकर गांव जा रहे थे। इसी समय सोजत बिलावास मार्ग पर एक कंटेनर चालक ने तेजी से चलाते हुए पिता-पुत्र को चपेट में ले लिया, जिससे अशोक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पुत्र हिमांशु घायल हो गया।

मोपेड क्षतिग्रस्त:-

हादसे में मोपेड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर थानाप्रभारी देवीदान बारहठ जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पिता-पुत्र को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। पुत्र की चिंताजनक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया, जिसकी जोधपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से तेजी से भागता हुआ हाईवे पर पहुंचा ही था कि सोजत पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया, जबकि चालक मौके से भाग छूटा। पिता-पुत्र की मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में शोक छा गया।