दर्दनाक हादसा: बारात में जा रही स्कॉर्पियो पलटी, दो ममेरे भाइयों की मौत, पांच घायल
R.खबर ब्यूरो। चूरू, जिले के सादुलपुर क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुए एक सड़क हादसे ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया। बारात में शामिल होने जा रहे सात युवकों की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो ममेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना सादुलपुर-बहल मार्ग पर राघा गांव के पास रात करीब 11 बजे हुई।
बारात में शामिल होने लौट रहे थे सभी युवक:-
घायल प्रवीण पूनिया (25) पुत्र जय सिंह पूनिया, निवासी गागड़वास ने अस्पताल से बताया कि वे सभी हरियाणा के कासनी गांव में रिश्तेदार की शादी में ‘भात’ लेकर गए थे। रस्म पूरी करने के बाद सभी सादुलपुर के हमीरवास क्षेत्र में बारात में शामिल होने लौट रहे थे। रास्ते में सामने से एक कार गलत दिशा में तेज रफ्तार से आई। टक्कर से बचने के लिए स्टीयरिंग घुमाते ही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई।
राहगीरों ने बचाई जान, कई गंभीर रूप से घायल:-
हादसे की आवाज सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को पहले सादुलपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से चार को गंभीर हालत में हिसार रेफर कर दिया गया। घायलों में सुमित पूनिया (17), रवि (27), सुरेंद्र (26), मस्तान सिंह और अनुराग (25) शामिल हैं। प्रवीण का इलाज सादुलपुर के अस्पताल में चल रहा है।
दो ममेरे भाइयों की मौके पर मौत:-
हादसे में कृष्ण पूनिया (28) पुत्र पृथ्वी सिंह और उसका ममेरा भाई सोमवीर (26) पुत्र रामकिशन निवासी विंडोला (हरियाणा) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। मौत की खबर मिलते ही गागड़वास और विंडोला गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
रॉंग साइड से आई कार की तलाश में पुलिस जुटी:-
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए राजकीय रेफरल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। सादुलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि रॉंग साइड से आई कार की पहचान की जा रही है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

