rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

ट्रोले ने बाइक सवार महिला को कुचला, मौके पर मौत

जोबनेर. यहां महलां रोड स्थित सीमेंट कंपनी के सामने ट्रोले ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रोला सड़क पर गिरी महिला को कुचलता हुआ निकल गया जिससे उसकी मौत हो गई जबकि पति घायल हो गया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए और सीमेंट कंपनी के मुख्यद्वार पर मुआवजे की मांग को लेकर करीब दो घंटे तक शव रखकर प्रदर्शन किया। थानाधिकारी सुहेल खान ने बताया कि बोराज के सुरपुरा निवासी शंकर वर्मा व उसकी पत्नी रेणु देवी बाइक से घर जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहा ट्रोले ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रेणु देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शंकर घायल हो गया। उधर, घटना के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में पत्नी की मौत का पता चलते ही घायल शंकर बिलख पड़ा। परिजन और ग्रामीण उसे बार-बार सांत्वना दे रहे थे।