हाईवे पर ट्रक ने कॉन्स्टेबल को कुचला, मौत, लेन सिस्टम की पालना कराने के लिए खड़े थे

कोटपूतली-बहरोड़ में ट्रक ने कॉन्स्टेबल को कुचल दिया। हादसे में पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा जयपुर-दिल्ली हाईवे-48 पर पनियाला इलाके में शुक्रवार शाम 5 बजे हुआ। हेड कॉन्स्टेबल मुखराम ने बताया- कॉन्स्टेबल नवीन कुमार (33) पनियाला कट पर लेन सिस्टम पालना कराने के लिए खड़े थे। इस दौरान जयपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने नवीन कुमार को चपेट में लिया और कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। एंबुलेंस से नवीन कुमार को जिला अस्पताल कोटपूतली लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार सुबह परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई होगी। हादसे की सूचना पर कोटपूतली-बहरोड़ एसपी वैभव शर्मा भी अस्पताल पहुंचे। डीएसपी राजेंद्र बुडरक ने बताया- नाकाबंदी के दौरान ट्रक को 5 किलोमीटर दूर बहरोड़ से पकड़ लिया। ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है। नवीन कुमार झुंझुनूं के खेतड़ी के रहने वाले थे। साल 2013 में राजस्थान पुलिस में भर्ती हुए थे और पिछले 2 साल से पनियाला थाने में पोस्टेड थे। नवीन कुमार की एक ढाई साल की बेटी है। उनका एक भाई भी है।