rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष मोहन लाल सिहाग ने प्रभारी मंत्री शाले मोहमद को ज्ञापन देकर अवगत करवाया कि किसानों की फसल समर्थन मूल्य में आड़तियों के मार्फत तुलवाई जावे । जबकि किसानों की फसल समर्थन मूल्य में क्रय विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से तुलवाई जाती है। फसल का समय पर ना तो तौल होता है और ना ही किसानों को समय पर फसल का भुगतान किया जाता है। किसानों को तुलवाई के लिए दो से तीन माह तक इन्तजार करना पड़ता है। तुलवाई होने के बाद लम्बें अन्तराल के बाद किसानों को फसल का भुगतान होता है। किसान अपना लेने देन समय पर नहीं कर पाता है। राजस्थान में गेहु भारतीय खाद्य निगम जो कि आड़तियों के माध्यम से खरीद करता है । जिससे किसान का सम्पूर्ण गेहूं एक माह में तुलवाई हो जाता है। किसानों को गेहूं का भुगतान भी समय पर मिल जाता है। इसी तरह सरसों तथा चना की खरीद आड़तियों के माध्यम से करवाई जाये तो किसानों की फसल की तुलवाई तथा भुगतान समय पर हो सकेगा जिससे किसानों की समय रहते जरूरतें पूरी हो सके।