rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

ढाई साल की बच्ची का अपहरण, पिता पर आरोप; सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद, पुलिस ने तलाशी शुरू की

R.खबर ब्यूरो। झुंझुनूं शहर के वार्ड नंबर 56, रानी सती रोड स्थित जमात का मोहल्ला उस वक्त दहल उठा जब घर के बाहर खेल रही ढाई साल की बच्ची अचानक लापता हो गई। चौंकाने वाली बात यह है कि बच्ची के अपहरण का आरोप उसके पिता पर ही लगाया गया है। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें पिता को बच्ची को गोद में उठाकर चुपचाप जाते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

कोतवाली थाना अधिकारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता आकांक्षा सोनी ने अपने पति हेमंत सोनी (निवासी महलाना बास, राजगढ़, चुरू) के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब दो बजे बेटी वंशिका घर के बाहर गली में खेल रही थी। इसी दौरान आकांक्षा कुछ देर के लिए अंदर गईं और उसी वक्त हेमंत वहां पहुंचा तथा बच्ची को उठाकर बिना कुछ कहे चला गया।

मां ने आशंका जताई है कि आरोपी बच्ची को नुकसान पहुंचा सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसआई संत कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

सीसीटीवी फुटेज बना अहम सबूत:-

परिजनों ने जब बच्ची की तलाश की, तो कोई सुराग नहीं मिला। बाद में घर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर पूरी वारदात का खुलासा हुआ। फुटेज देखकर परिवार के होश उड़ गए। पुलिस ने फुटेज जब्त कर ली है और उसे जांच का मुख्य सबूत माना जा रहा है।

शादी के बाद से चल रहा था विवाद:-

जानकारी के अनुसार, आकांक्षा सोनी की शादी 28 नवंबर 2022 को हेमंत सोनी से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच घरेलू कलह शुरू हो गई। आकांक्षा का आरोप है कि हेमंत अक्सर मारपीट करता था और कई बार बच्ची को छीनने की धमकी दे चुका था। विवाद बढ़ने पर आकांक्षा पिछले दो वर्षों से मायके झुंझुनूं में रह रही हैं। वर्तमान में दोनों के बीच पारिवारिक विवाद का मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

पुलिस ने बनाई विशेष टीम:-

बच्ची को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की है। आरोपी के तारानगर, राजगढ़ और चुरू स्थित संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। थाना अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की पहचान स्पष्ट है और तकनीकी एवं मानव संसाधनों की मदद से उसकी तलाश जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि बच्ची को बहुत जल्द सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।