











खाजूवाला, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बीएसएफ 114 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षाबल मुख्यालय से 7 किलोमीटर पैदल की यात्रा की गई। यात्रा बीएसएफ मुख्यालय से खाजूवाला स्थित रिट्रीट परेड़ ग्राऊण्ड तक पहुंचे। जिसमें अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।

आजादी के अमृतकाल महोत्सव के तहत बीएसएफ 114 वीं वाहिनी सीमासुरक्षाबल मुख्यालय से डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में 7 किलोमीटर की पैदल यात्रा की गई। जिसमें बीएसएफ के जवान व अधिकारी उपस्थित रहे। यह यात्रा खाजूवाला स्थित बीएसएफ रिट्रीट परेड ग्राऊण्ड में आकर सम्पन्न हुई। यहां डीआईजी राठौड़ ने जवानों को हमेशा फीट रहने का संदेश दिया। साथ ही स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखे इस बारे में बताया। वहीं नियमित व्यायाम करने की सलाह दी। वहीं डीआईजी राठौड़ ने जवानों व अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। इस मौके पर डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, कमाण्डेंट महेन्द्र सिंह, सेक्टर कमाण्डेंट सतीश कुमार सेक्टर, डीसी जी ब्रांच दीपेन्द्र मोहन उनेटा, डिप्टी कमाण्डेंट विनोद बड़सरा, प्रताप भानू भाखर, अजयवीर सिंह सहित दर्जनों अधिनस्त अधिकारी व जवान तथा महिला जवान उपस्थित रही।


