rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, जिला प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत बैरियावाली ने सरपंच अशोक कुमार फौजी द्वारा “नशा ना करेंगे, ना करने देंगे” के तहत कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें एड. पुरुषोत्तम सारस्वत के द्वारा उपस्थित कर्मचारियों और ग्राम वासियों को नशा न करने की शपथ दिलाई।

सरपंच अशोक कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत मंगलवार को बेरियावाली ग्राम पंचायत में नशा ना करेंगे ना करने देंगे के तहत कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें एड. पुरुषोत्तम सारस्वत के द्वारा उपस्थित कर्मचारियों व ग्राम वासियों को नशा न करने की शपथ दिलाई। साथ ही आह्वान किया गया कि आज की शपथ का अर्थ है कि खाजूवाला का नशा मुक्त बनाना है। इस मौके पर सरपंच अशोक कुमार ने उपस्थित कर्मचारियों और ग्राम वासियों से कहा कि नशा ना करेंगे और ना ही आसपास में किसी को करने देंगे। नशे से होने वाली हानियों के बारे में आमजन को जागरूक करेंगे।

इस कार्यक्रम में नितेश चौधरी, जादूगर शाका, राजकुमार चौहान, लालू राम श्योराण, सुभाष नायक, गोपाल ओझा, कासिम, देवकरण, मदन, सुरेश, उस्मान गन्नी ओर गोवर्धन आदि उपस्थित रहे।