विचाराधीन बंदी ने लगाई फांसी, जेल प्रशासन में मच गया हड़कंप

विचाराधीन बंदी ने लगाई फांसी, जेल प्रशासन में मच गया हड़कंप

सूरतगढ़। राजस्थान के सूरतगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल सूरतगढ़ के उप कारागृह में विचाराधीन बंदी ने फांसी लगा ली है। शुक्रवार अलसुबह बैरक नंबर एक में बंद भगवानगढ़ निवासी नसीब सिंह पुत्र शोभा सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

वहीं बंदी की आत्महत्या की खबर मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जेल प्रशासन बंदी को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचा, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद बंदी को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मृतक नसीब सिंह एनडीपीएस मामले में 30 मई 2023 से सूरतगढ़ के उप कारागृह में बंद था।