गर्मी में बढ़े विद्युतभार के लिए आपूर्ति सिस्टम को किया अपग्रेड

गर्मी में बढ़े विद्युतभार के लिए आपूर्ति सिस्टम को किया अपग्रेड
बीकानेर। गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में बिजली की मांग बढ़ रही है। ट्रांसफार्मर और फीडर पर पड़ रहे अतिरिक्त भार को झेलने के लिए सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है। बिजली कपनी बीकेईएसएल इसके लिए कई नए ट्रांसफार्मर लगाने सहित कई कार्य करवा रही है। बीकेईएसएल के सीओओ जयंतराय चौधरी ने बताया कि करीब 8 करोड रुपए का निवेश कर बडे स्तर पर विद्युत तंत्र को सुदृढ किया है। इस बार बिजली की खपत करीब 8 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति और ट्रिपिंग को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए चेतनानन्द, पवनपुरी, गौशाला और व्यापार नगर में लगे 5-5 एमवीए की जगह 8-8 एमवीए के पॉवर ट्रांसफार्मर लगाकर क्षमता बढाई गई हैं। चौधरी के अनुसार शिवबाडी, हिमतासर, 66 केवी व मुय जीएसएस में 5-5 एमवीए के पॉवर ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। 138 नए और वितरण ट्रांसफार्मर को अपग्रेड किया गया है। इससे ट्रांसफार्मर की क्षमता 25 एमवीए और पॉवर ट्रांसफामरों की क्षमता 32 एमवीए बढ़ गई है। एक 11 केवी का नया फीडर तैयार करने के साथ 11 केवी के एक फीडर को दो फीडर में तब्दील किया गया है। पिछले साल शहर में बिजली की मांग 213.29 मेगावाट थी, जो इस साल करीब 230 मेगावाट होने की संभावना है।